Search

पीएमइंडियापीएमइंडिया

न्यूज अपडेट्स

केरल के तिरुवनंतपुरम में विकास कार्यों के शुभारंभ के अवसर पर प्रधानमंत्री के भाषण का मूल पाठ


केरला के राज्यपाल राजेंद्र आर्लेकर जी, मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन जी, अलग-अलग स्थानों से जुड़े केंद्रीय मंत्रिमंडल के मेरे साथी, तिरुवनंतपुरम का गौरव और नवनिर्वाचित मेयर, मेरे बहुत पुराने साथी वीवी राजेश जी, अन्य महानुभाव, देवियों और सज्जनों! नमस्कारम्!

आज केरला के विकास के लिए केंद्र सरकार के प्रयासों को नई गति मिली है। आज से केरला में रेल कनेक्टिविटी और सशक्त हुई है, तिरुवनंतपुरम को देश का बड़ा स्टार्ट-अप हब बनाने के लिए पहल हुई है। आज केरला से पूरे देश के लिए गरीब कल्याण से जुड़ी एक बड़ी शुरुआत भी हो रही है। आज पीएम स्वनिधि क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया गया है। इससे देशभर के रेहड़ी-ठेले, फुटपाथ पर काम करने वाले साथियों को लाभ होगा। मैं विकास की, रोजगार निर्माण की, इन सभी योजनाओं के लिए केरला की जनता को, देशवासियों को बहुत-बहुत बधाई देता हूं।

एंडे सुहुर्तगळे,

विकसित भारत बनाने के लिए आज पूरा देश एकजुट होकर प्रयास कर रहा है। विकसित भारत के निर्माण में हमारे शहरों की बहुत बड़ी भूमिका है। बीते 11 वर्षों से केंद्र सरकार अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर पर बहुत निवेश कर रही है।

सुहुर्तगळे,

केंद्र सरकार शहर के गरीब परिवारों के लिए भी बहुत काम कर रही है। पीएम आवास योजना के तहत देश में 4 करोड़ से अधिक घर बनाकर गरीबों को दिए गए हैं। इनमें शहरी गरीबों के लिए एक करोड़ से अधिक घर बनाए गए हैं। केरला के करीब सवा लाख शहरी गरीबों को भी उनका पक्का घर मिला है।

सुहुर्तगळे,

गरीब परिवारों का बिजली का बिल बचे, इसके लिए पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना शुरू की गई है। गरीबों को आयुष्मान भारत से 5 लाख रुपए का फ्री हेल्थ ट्रीटमेंट मिल रहा है। नारी-शक्ति की स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए मातृ वंदना योजना जैसी स्कीम्स बनाई गई हैं। केंद्र सरकार ने 12 लाख रुपए तक की इनकम, उसको टैक्स फ्री कर दिया है। इसका बहुत बड़ा फायदा केरला के लोगों को भी हुआ है, विशेष करके मध्यम वर्ग को हुआ है, सैलेरी क्लास को हुआ है।

एंडे सुहुर्तगळे,

बीते 11 वर्षों में करोड़ों देशवासियों को बैंकिंग व्यवस्था से जोड़ने का बहुत बड़ा काम हुआ है। अब गरीब, SC/ST/OBC, महिलाओं, फिशरमेन, इन सभी को भी आसानी से बैंक लोन मिलने लगे हैं। जिनके पास कोई गारंटी नहीं है, सरकार खुद उनकी गारंटर बन रही है।

एंडे सुहुर्तगळे,

जो लोग सड़कों के किनारे, गलियों में सामान बेचते हैं, इन स्ट्रीट वेंडर्स की स्थिति भी पहले बहुत बुरी थी। उन्हें सामान खरीदने के लिए कुछ सौ रुपए भी महंगे ब्याज पर लेने पड़ते थे। केंद्र सरकार ने पहली बार इनके लिए पीएम स्वनिधि स्कीम बनाई। इस स्कीम के बाद देशभर में लाखों साथियों को, बैंकों से बहुत मदद मिली है। लाखों स्ट्रीट वेंडर्स को ज़िंदगी में पहली बार बैंक से  कोई लोन मिला है।

एंडे सुहुर्तगळे,

अब भारत सरकार एक कदम आगे बढ़ते हुए, इन साथियों को क्रेडिट कार्ड दे रही है। थोड़ी देर पहले, यहां भी पीएम स्वनिधि क्रेडिट कार्ड दिए गए हैं। इसमें केरला के दस हज़ार और तिरुवनंतपुरम के 600 से अधिक साथी हैं। पहले सिर्फ अमीरों के पास ही क्रेडिट कार्ड होता था, अब स्ट्रीट वेंडर्स के पास भी स्वनिधि क्रेडिट कार्ड है।

एंडे सुहुर्तगळे,

केंद्र सरकार कनेक्टिविटी, साइंस एंड इनोवेशन और हेल्थकेयर पर भी बहुत अधिक निवेश कर रही है। केरला में CSIR के Innovation Hub का लोकार्पण, मेडिकल कॉलेज में रेडियो सर्जरी सेंटर की शुरुआत, इनसे केरला को साइंस, इनोवेशन और हेल्थकेयर का हब बनाने में मदद होगी।

एंडे सुहुर्तगळे,

आज देश के दूसरे हिस्सों से, केरला की रेल कनेक्टिविटी और सशक्त हुई है। थोड़ी देर पहले जिन अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई गई है, इससे केरला में Ease of Travel को बल मिलेगा, इससे टूरिज्म सेक्टर को भी बहुत फायदा होगा। गुरुवायुर से त्रिशूर के बीच नई पैसेंजर ट्रेन, तीर्थयात्रियों के लिए सफर को और आसान बनाएगी। इन सारे प्रोजेक्ट्स से केरला के विकास को भी गति मिलेगी।

साथियों,

विकसित केरला से ही विकसित भारत का सपना पूरा होगा। इसमें केंद्र सरकार पूरी शक्ति से केरला के लोगों के साथ खड़ी है। आप सभी को फिर से एक बार बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं। अभी इसके बाद बगल में ही केरला के हजारों लोग, उत्साही लोग, आत्मविश्वास से भरे लोग, मेरे भाषण का इंतजार कर रहे हैं, और वहां भी मुझे बहुत खुल करके बोलने का मौका मिलेगा, जम करके बातें करने का मौका मिलेगा, और मीडिया को भी इसमें ज्यादा इंटरेस्ट नहीं होगा, उसमें ही ज्यादा होगा। तो मैं यहां आज इस कार्यक्रम में, मैं यही पर अपनी बात पूरी करूंगा, और फिर मैं 5 मिनट के बाद बगल में, कार्यक्रम में जाकर के वहां बहुत सी बातें, जो केरला के भविष्य से जुड़ी हुई है, मैं जरूर वहां बताऊंगा।

बहुत-बहुत धन्यवाद।

****

MJPS/ST/AK