Search

पीएमइंडियापीएमइंडिया

न्यूज अपडेट्स

प्रधानमंत्री नागरिक-केंद्रित शासन और संवैधानिक मूल्यों के महत्व पर जोर देते हुए एक महत्वपूर्ण लेख साझा किया


प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह द्वारा लिखित एक लेख साझा किया है।

लेख इस बात का विस्तार से वर्णन करता है कि आज शासन के केंद्र में नागरिक हैं। इसमें यह उल्लेख किया गया है कि गणतंत्र सामाजिक न्याय को आगे बढ़ा रहा है और आर्थिक समावेशन को सक्षम बना रहा है और ये प्रयास मिलकर एक कल्याणकारी लोकतांत्रिक गणराज्य की संवैधानिक परिकल्पना को मजबूत करते हैं।

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने रक्षा मंत्री के लेख के संबंध में एक्स पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए लिखा:

“गणतंत्र दिवस के अवसर पर, रक्षा मंत्री श्री @rajnathsingh जी ने इस बात पर विस्तार से प्रकाश डाला है कि आज शासन के केंद्र में नागरिक हैं। उन्होंने उल्लेख किया है कि हमारा गणतंत्र सामाजिक न्याय को आगे बढ़ा रहा है और आर्थिक समावेशन को सक्षम बना रहा है। ये प्रयास मिलकर एक लोक-कल्याणकारी लोकतांत्रिक गणराज्य की संवैधानिक परिकल्पना को सशक्त करते हैं।”

 

****

पीके/केसी/डीवी