Search

पीएमइंडियापीएमइंडिया

न्यूज अपडेट्स

प्रधानमंत्री ने ‘मन की बात’ की 130वीं कड़ी में अपने संबोधन के प्रमुख बिंदुओं को साझा किया


प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने ‘मन की बात’ की 130वीं कड़ी में दिए गए अपने भाषण की मुख्य बातें साझा की हैं।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी कई पोस्ट की श्रृंखला में श्री मोदी ने कहा;

“#MannKiBaat का वर्ष 2026 का पहला एपिसोड राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर प्रसारित हुआ।

मतदाता बनना एक उत्सव का अवसर होना चाहिए, क्योंकि मतदाता होना अपने-आप में एक बड़ा सौभाग्य और महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है।”

“आइए, 2026 को गुणवत्ता का वर्ष बनाएं।

 

आइए, ‘जीरो डिफेक्ट, जीरो इफेक्ट’ के लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करें।

 

आइए सुनिश्चित करें, मेड इन इंडिया = उत्कृष्टता।

 

#MannKiBaat”

 

“उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से गुजरने वाली तमसा नदी का पुनरोद्धार जनभागीदारी की सफलता की अद्भुत मिसाल है। यहां के लोगों ने अपनी सामूहिक शक्ति से ना केवल एक नदी, बल्कि हमारी सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विरासत की धारा को एक नया जीवन दिया है।

 

#MannKiBaat”

 

“I commend the people of Anantapur, Andhra Pradesh for their efforts towards restoration of water bodies.

“मैं आंध्र प्रदेश में अनंतपुर के लोगों द्वारा जल निकायों के जीर्णोद्धार के लिए किए गए सराहनीय प्रयासों की हार्दिक प्रशंसा करता हूं।

 

#MannKiBaat”

 

 

“हमारी जेन-ज़ी पीढ़ी के युवा भजन क्लबिंग को अपना रहे हैं। यह आध्यात्मिकता और आधुनिकता का एक खूबसूरत संगम है, जो भजनों की पवित्रता को बनाए रखते हुए उन्हें नए रूप में प्रस्तुत करता है।

 

#MannKiBaat”

 

 

 

“भारतीय समुदाय मलेशिया में तमिल, तेलुगु और पंजाबी सहित विभिन्न भारतीय भाषाओं के शिक्षण से लेकर विरासत स्थलों की सैर कराने और पश्चिम बंगाल के पारंपरिक वस्त्रों व संगीत के प्रदर्शन तक वास्तव में सराहनीय एवं अद्भुत कार्य कर रहा है।

 

 

 

#MannKiBaat”

 

 

 

“गुजरात का एक ऐसा गांव है, जहां पर सभी लोग बिना किसी भेदभाव के साथ मिलकर भोजन करते हैं, यह सामूहिकता और सौहार्द की भावना सचमुच कितनी प्रेरणादायक है!

 

 

#MannKiBaat”

 

 

“अनंतनाग के शेखगुंड समुदाय द्वारा मादक पदार्थों, तंबाकू और शराबखोरी जैसी सामाजिक बुराइयों के उन्मूलन के लिए एकजुट होकर किए गए प्रयास सराहना के योग्य हैं।

 

 

#MannKiBaat”

 

 

“पश्चिम बंगाल के पूर्वी मेदिनीपुर जिले के फरीदपुर में स्थित विवेकानंद लोकशिक्षा निकेतन जैसे संगठन दशकों से निस्वार्थ भाव से समाज की सेवा कर रहे हैं। यह सेवा-भाव और दूसरों की देखभाल करने के हमारे उच्च आदर्शों को सशक्त रूप से प्रतिबिंबित करता है।

 

 

 

#MannKiBaat”

 

“अरुणाचल प्रदेश और असम में किए गए ये प्रयास स्वच्छता, पुनर्चक्रण और ‘कचरे से कंचन’ जैसी गतिविधियों के प्रति हमारे युवाओं के जुनून, नवाचार एवं प्रतिबद्धता को प्रभावी रूप से उजागर करते हैं।

 

 

#MannKiBaat”

 

“पश्चिम बंगाल के कूच बिहार के बेनॉय दास जी ने साबित किया है कि कैसे पर्यावरण संरक्षण की छोटी-छोटी कोशिशों से भी बड़े बदलाव आ सकते हैं। बीते कुछ वर्षों में वे अपने जिले में हजारों पेड़ लगा चुके हैं, जिससे सड़कों के किनारे हरियाली देखते ही बनती है!

 

#MannKiBaat”

 

“जंगल के औषधीय पौधों की जानकारी अगली पीढ़ी तक पहुंचाने के लिए मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के बीट गार्ड जगदीश प्रसाद अहिरवार जी का प्रयास हर किसी को प्रेरित करने वाला है। उनकी जुटाई जानकारियों पर एक किताब भी प्रकाशित हो चुकी है, जो वन विभाग के साथ-साथ रिसर्चर के भी काम आ रही है।

#MannKiBaat”

“भारत में युवाओं और किसानों के बीच मोटा अनाज या श्री अन्न अभी भी बहुत लोकप्रिय है, जिसे देखकर प्रसन्नता होती है।

#MannKiBaat”

 

 

*****

एमजी/केसी/एनके/डीके