Search

पीएमइंडियापीएमइंडिया

न्यूज अपडेट्स

प्रधानमंत्री ने श्री अजीत पवार जी के निधन पर शोक व्यक्त किया


प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज श्री अजीत पवार जी के निधन पर शोक व्यक्त किया। श्री मोदी ने कहा कि श्री अजीत पवार जी महाराष्ट्र की जनता की सेवा में अग्रणी एक कर्मठ व्यक्तित्व के रूप में व्यापक रूप से सम्मानित थे। प्रशासनिक मामलों की उनकी समझ और गरीबों एवं वंचितों को सशक्त बनाने का उनका संकल्प भी सराहनीय था। श्री मोदी ने कहा, “उनका असामयिक निधन अत्यंत दुखद और स्तब्ध कर देने वाला है। उनके परिवार और अनगिनत प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं।”

प्रधानमंत्री ने X पर पोस्ट में लिखा:

श्री अजीत पवार जी जननेता थे, जिनका जमीनी स्तर पर गहरा जुड़ाव था। महाराष्ट्र की जनता की सेवा में अग्रणी भूमिका निभाने वाले एक कर्मठ व्यक्ति के रूप में उनका व्यापक सम्मान था। प्रशासनिक मामलों की उनकी समझ और गरीबों एवं वंचितों को सशक्त बनाने का उनका उत्साह भी सराहनीय था। उनका असामयिक निधन अत्यंत दुखद और स्तब्ध कर देने वाला है। उनके परिवार और अनगिनत प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं। ऊँ शांति।

“श्री अजिता जी हे जनतेशी घट्ट रिश्ते असलेले, तळगाळाशी मजबूत नाळ असलेले लोकनेते होते हैं। महाराष्ट्रातिल जनतेच्या सेवेत हमेशा अभागी रहनारे एक मेहनती व्यक्तिमत्त्व म्हानून त्यंना व्यापक आदर होता है। दैत्ये बाबिंची त्यांना सीखोल जान होती है। गरीब और प्रमुख रचनाकारिता त्यांची तळमळ विशेष उल्लेखनीय है। तञ्चे अकाली निधन अत्यंत धक्कादायक व दु:खद आहे। तञ्चया कुतुम्बियानप्रति और विशाल इच्छाप्रति मनः शोकसंवेदना।”

***

पीके/केसी/एसएस