Search

पीएमइंडियापीएमइंडिया

न्यूज अपडेट्स

प्रधानमंत्री ने संसद द्वारा शांति विधेयक पारित होने का स्वागत किया


प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने संसद के दोनों सदनों द्वारा शांति विधेयक पारित होने का स्वागत करते हुए इसे भारत के प्रौद्योगिकी परिदृश्य के लिए एक परिवर्तनकारी क्षण बताया है।

प्रधानमंत्री ने विधेयक का समर्थन करने के लिए संसद सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह विधेयक कृत्रिम बुद्धिमत्ता को सुरक्षित रूप से शक्ति प्रदान करेगा, हरित विनिर्माण को सक्षम बनाएगा और देश तथा विश्व में स्वच्छ ऊर्जा के भविष्य को निर्णायक रूप से बढ़ावा देगा।

श्री मोदी ने कहा कि शांति विधेयक निजी क्षेत्र और युवाओं के लिए भी अनेक अवसरों का सृजन करेगा, और यह भारत में निवेश, नवाचार और निर्माण करने का आदर्श समय है।

प्रधानमंत्री ने एक्‍स पर अपनी एक पोस्‍ट में लिखा;

संसद के दोनों सदनों द्वारा शांति विधेयक का पारित होना हमारे प्रौद्योगिकी परिदृश्य के लिए एक महत्वपूर्ण परिवर्तनकारी क्षण है। इसके पारित होने में सहयोग देने वाले सांसदों के प्रति मेरी कृतज्ञता। कृत्रिम बुद्धिमत्ता को सुरक्षित रूप से संचालित करने से लेकर हरित विनिर्माण को सक्षम बनाने तक, यह विधेयक देश और विश्व के स्वच्छ ऊर्जा भविष्य को निर्णायक गति प्रदान करता है। यह निजी क्षेत्र और हमारे युवाओं के लिए भी अनेक अवसर खोलता है। भारत में निवेश, नवाचार और विकास करने का यह आदर्श समय है।

****

पीके/केसी/एसएस/केके