पीएमइंडिया
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने एक संस्कृत सुभाषितम को साझा किया है-
“अल्पनामपि वस्तुनां संहतिः कार्यसाधिका।
तृणैर्गुणत्वमापन्नैर्बध्यन्ते मत्तदन्तिनः।”
इस संस्कृत सुभाषितम् का अर्थ है कि छोटी-छोटी वस्तुएं भी, जब सुनियोजित तरीके से एक साथ संयोजित की जाती हैं तो बड़े-बड़े कार्य पूर्ण किए जा सकते हैं, जिस प्रकार से सूखी घास के फूस से बनी रस्सी भी शक्तिशाली हाथियों को उलझा सकती है।
प्रधानमंत्री ने एक्स पर लिखा;
“अल्पनामपि वस्तुनां संहतिः कार्यसाधिका।
तृणैर्गुणत्वमापन्नैर्बध्यन्ते मत्तदन्तिनः॥”
अल्पानामपि वस्तूनां संहतिः कार्यसाधिका।
तृणैर्गुणत्वमापन्नैर्बध्यन्ते मत्तदन्तिनः॥ pic.twitter.com/wxgZ0Iy7Cx
— Narendra Modi (@narendramodi) December 17, 2025
****
पीके/केसी/एसएस/जीके
अल्पानामपि वस्तूनां संहतिः कार्यसाधिका।
— Narendra Modi (@narendramodi) December 17, 2025
तृणैर्गुणत्वमापन्नैर्बध्यन्ते मत्तदन्तिनः॥ pic.twitter.com/wxgZ0Iy7Cx