पीएमइंडिया
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस के अवसर पर, स्टार्टअप जगत से जुड़े सभी लोगों को शुभकामनाएं दीं। इस वर्ष का उत्सव विशेष महत्व रखता है क्योंकि यह स्टार्टअप इंडिया पहल के शुभारंभ के एक दशक पूर्ण होने का प्रतीक है।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने कहा कि यह दिन लोगों, विशेषकर युवाओं के साहस, नवाचार की भावना और उद्यमशीलता के उत्साह का महोत्सव मनाने का दिन है, जिन्होंने वैश्विक स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र में भारत के उत्थान को गति प्रदान की है।
स्टार्टअप्स की परिवर्तनकारी भूमिका पर बल देते हुए श्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि स्टार्टअप्स परिर्वतन के ऐसे इंजन हैं जो हमारी अर्थव्यवस्था और समाज के भविष्य को आकार दे रहे हैं। वे हमारी पृथ्वी के समक्ष उपस्थित चुनौतियों का समाधान करने और साथ ही लोगों के लिए अवसरों का सृजन करने में असाधारण कार्य कर रहे हैं। मुझे उन सभी लोगों पर गर्व है जिन्होंने बड़े सपने देखने का साहस किया, पारंपरिक मानदंडों को चुनौती दी, जोखिम उठाए और अपने स्टार्टअप्स के माध्यम से परिवर्तनकारी प्रभाव उत्पन्न किया।
प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत सरकार स्टार्टअप इकोसिस्टम को मजबूत करने के लिए सभी हितधारकों के साथ मिलकर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि भारत द्वारा शुभारंभ की गई त्वरित रिफॉर्म पहल ने स्टार्टअप्स के लिए अंतरिक्ष और रक्षा जैसे क्षेत्रों में भी कदम रखने का अनुकूल वातावरण तैयार किया है, जो पहले अकल्पनीय थे। उन्होंने इस बात पर गर्व व्यक्त किया कि स्टार्टअप्स आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं और उन्होंने जोखिम उठाने एवं समस्याओं का समाधान करने के इच्छुक युवाओं को समर्थन देने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराया।
श्री मोदी ने स्टार्टअप्स को सहयोग देने वाले मेंटर्स, इनक्यूबेटर्स, निवेशकों, शैक्षणिक संस्थानों और अन्य सभी व्यापक प्रणालियों की सराहना करते हुए कहा कि उनका मार्गदर्शन और अंतर्दृष्टिकोण युवा नवोन्मेषकों को प्रोत्साहित करने और भारत की विकास गाथा में योगदान देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
प्रधानमंत्री ने नवाचार, अनुकूल वातावरण और राष्ट्रीय प्रगति के संचालक के रूप में भारत के स्टार्टअप्स में अपने विश्वास को दोहराया।
श्री मोदी ने संस्कृत के एक श्लोक का उद्धहरण देते हुए भारत के युवा उद्यमियों के दृढ़ संकल्प और समर्पण की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके अथक प्रयास स्टार्टअप जगत में नए रिकॉर्ड बना रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी ऊर्जा और उत्साह ही विकसित भारत के स्वप्न को साकार करने में सबसे बड़ी शक्ति सिद्ध होंगे।
श्री मोदी ने एक्स पर पोस्ट की एक श्रृंखला में लिखा:
राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस के अवसर पर स्टार्टअप जगत से जुड़े सभी लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं। आज का दिन विशेष है क्योंकि स्टार्टअप इंडिया की शुरुआत को एक दशक पूर्ण हो चुका है। यह दिन हमारे लोगों, विशेषकर युवाओं के साहस, नवाचार की भावना और उद्यमशीलता के उत्साह का उत्सव मनाने का दिन है, जिन्होंने वैश्विक स्टार्टअप जगत में भारत के उत्थान में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
#10YearsOfStartupIndia
https://www.pib.gov.in/PressReleseDetail.aspx?PRID=2214764®=3&la=1”
“स्टार्टअप परिवर्तन के ऐसे इंजन हैं जो हमारी अर्थव्यवस्था और समाज के भविष्य को आकार दे रहे हैं। वे हमारी पृथ्वी के समक्ष आने वाली चुनौतियों का समाधान करने और साथ ही लोगों के लिए अवसरों का सृजन करने की दिशा में असाधारण कार्य कर रहे हैं। मुझे उन सभी लोगों पर गर्व है जिन्होंने बड़े सपने देखने का साहस किया, पारंपरिक मानदंडों को चुनौती दी, जोखिम उठाए और अपने स्टार्टअप के माध्यम से परिवर्तनकारी प्रभाव जगाया।”
#10YearsOfStartupIndia
भारत सरकार भारत के स्टार्टअप इकोसिस्टम को और मजबूत करने के लिए सभी हितधारकों के साथ मिलकर कार्य कर रही है। भारत द्वारा शुभारंभ की गई सुधार पहल ने स्टार्टअप्स के लिए अंतरिक्ष, रक्षा और अन्य क्षेत्रों में भी कदम रखने के लिए अनुकूल वातावरण बनाया है, जो पहले अकल्पनीय थे। मुझे गर्व है कि हमारे स्टार्टअप आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। हम जोखिम उठाने और समस्या का समाधान करने वाले युवाओं का समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
#10YearsOfStartupIndia
“यह दिन उन सभी मार्गदर्शकों, इन्क्यूबेटरों, निवेशकों, शैक्षणिक संस्थानों और अन्य संस्थाओं के पारिस्थितिकी तंत्र को भी सम्मानित करने का दिन है जो स्टार्टअप्स का समर्थन करते हैं। उनका समर्थन और अंतर्दृष्टिकोण हमारे युवाओं को नवाचार करने और विकास में योगदान देने के लिए प्रोत्साहित करने में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।”
#10YearsOfStartupIndia
Best wishes to everyone associated with the world of StartUps on the occasion of National StartUp Day. Today is special because we mark a decade since the launch of StartUp India. This day is about celebrating the courage, spirit of innovation and entrepreneurial zeal of our…
— Narendra Modi (@narendramodi) January 16, 2026
“अपने दृढ़ संकल्प और समर्पण से हमारे युवा साथी स्टार्टअप की दुनिया में नित-नए रिकॉर्ड बना रहे हैं। इनका जोश और जुनून विकसित भारत के सपने को साकार करने में सबसे बड़ी शक्ति बनने वाला है।
दुर्लभान्यपि कार्याणि सिद्ध्यन्ति प्रोद्यमेन हि।
शिलाऽपि तनुतां याति प्रपातेनार्णसो मुहुः॥”
अपने दृढ़ संकल्प और समर्पण से हमारे युवा साथी स्टार्टअप की दुनिया में नित-नए रिकॉर्ड बना रहे हैं। इनका जोश और जुनून विकसित भारत के सपने को साकार करने में सबसे बड़ी शक्ति बनने वाला है।
दुर्लभान्यपि कार्याणि सिद्ध्यन्ति प्रोद्यमेन हि।
शिलाऽपि तनुतां याति प्रपातेनार्णसो मुहुः॥ pic.twitter.com/kXRkqp57wO
— Narendra Modi (@narendramodi) January 16, 2026
*****
पीके/केसी/एसएस/एम
Best wishes to everyone associated with the world of StartUps on the occasion of National StartUp Day. Today is special because we mark a decade since the launch of StartUp India. This day is about celebrating the courage, spirit of innovation and entrepreneurial zeal of our…
— Narendra Modi (@narendramodi) January 16, 2026
The Government of India has been working with all stakeholders to further strengthen India’s StartUp ecosystem. The Reform Express that India has embarked on has created a very conducive atmosphere for StartUps to venture into areas previously unthinkable, be it space, defence…
— Narendra Modi (@narendramodi) January 16, 2026
This is also a day to acknowledge the ecosystem of mentors, incubators, investors, academic institutions and others who support StartUps. Their support and insights go a long way in encouraging our youth as they innovate and contribute to growth.#10YearsOfStartupIndia
— Narendra Modi (@narendramodi) January 16, 2026
अपने दृढ़ संकल्प और समर्पण से हमारे युवा साथी स्टार्टअप की दुनिया में नित-नए रिकॉर्ड बना रहे हैं। इनका जोश और जुनून विकसित भारत के सपने को साकार करने में सबसे बड़ी शक्ति बनने वाला है।
— Narendra Modi (@narendramodi) January 16, 2026
दुर्लभान्यपि कार्याणि सिद्ध्यन्ति प्रोद्यमेन हि।
शिलाऽपि तनुतां याति प्रपातेनार्णसो मुहुः॥ pic.twitter.com/kXRkqp57wO