Search

पीएमइंडियापीएमइंडिया

न्यूज अपडेट्स

प्रधानमंत्री ने थिरु डी. ज्ञानसुंदरम् जी के निधन पर शोक व्यक्त किया


प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने डी. ज्ञानसुंदरम् जी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि थिरु डी. ज्ञानसुंदरम जी का तमिल संस्कृति और साहित्य के क्षेत्र में योगदान सदैव स्मरणीय रहेगा। अपने लेखन और आजीवन समर्पण के माध्यम से उन्होंने समाज की सांस्कृतिक चेतना को समृद्ध किया तथा उनकी कृतियाँ आने वाली पीढ़ियों के पाठकों और विद्वानों को निरंतर प्रेरित करती रहेंगी।

प्रधानमंत्री ने जनवरी 2024 में श्री रंगनाथस्वामी मंदिर की अपनी यात्रा के दौरान उनके साथ हुई बातचीत को भी स्मरण किया और कहा कि कंब रामायणम् के प्रति उनकी समझ असाधारण थी।

प्रधानमंत्री ने शोकाकुल परिवार और प्रशंसकों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदनाएँ व्यक्त कीं तथा दिवंगत आत्मा की शाश्वत शांति के लिए प्रार्थना की।

एक्‍स पर किए गए एक पोस्ट में, श्री मोदी ने कहा:

 “थिरु डी. ज्ञानसुंदरम् जी के निधन से गहरा दुःख पहुँचा है। तमिल संस्कृति और साहित्य के क्षेत्र में उनका योगदान सदैव स्मरणीय रहेगा। अपने लेखन और आजीवन समर्पण के माध्यम से उन्होंने समाज की सांस्कृतिक चेतना को समृद्ध किया। उनकी कृतियाँ आने वाली पीढ़ियों के पाठकों और विद्वानों को निरंतर प्रेरित करती रहेंगी।

मुझे जनवरी 2024 में तिरुचिरापल्ली स्थित श्री रंगनाथस्वामी मंदिर की अपनी यात्रा के दौरान उनसे हुई बातचीत याद है। कंब रामायणम् के प्रति उनकी समझ असाधारण थी।

उनके परिजनों और प्रशंसकों के प्रति संवेदनाएँ। ओम शांति।”

***

पीके/केसी/पीके